संजीव गुप्ता /शहडोल – स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से होटल विजय श्री स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर के प्रथम सत्र का प्रशिक्षण आयोजित हुआ प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य एंबेसेडर के माध्यम से किशोरों में डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्धारित 10 जीवन कौशलों की समझ विकसित करना एवं किशोर और किशोरियों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता पैदा करना रहा
उक्त प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.यस पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी वाय.एस. पासवान,जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज द्विवेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमान सोनारे, जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक प्रीति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूल सिंह मरपाची, सहायक जिला परियोजना समन्वयक शहडोल अरविंद कुमार पांडे के मार्गदर्शन में किया गया
प्रशिक्षण में अनुभवात्मक सीख चक्र, प्रशिक्षण तकनीकी, सरलीकरण कौशल, जीवन कौशलों पर मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रकाश डाला गया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर एस पांडे ने बताया इस प्रशिक्षण के माध्यम से शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में किशोर आयु वर्ग के विद्यार्थियों को लाभान्वित करने हेतु जीवन कौशल शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य एवं कल्याण के मुद्दों को शामिल किया गया है! जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मर्पाजी द्वारा कहा गया कि किशोरावस्था जीवन का एक ऐसा चरण है जिसमें इस प्रकार का व्यावहारिक ज्ञान व कौशल विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण सिद्ध होगा उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि प्रशिक्षण लेने के उपरांत एंबेसडर शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे प्रीति सिंह मैडम द्वारा बताया गया की जिला अस्पताल एवं विकासखंड स्तर पर उमंग स्वाथ्य केंद्र नाम से क्लिनिक स्थापित हैं,जिसमे किशोरों की समस्या से सम्बंधित परामर्श सेवाएं दी जाती है हम उनका भी सहयोग ले सकते हैं एपीडीसी अरविंद पांडे ने प्रशिक्षण से सबंधित सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु मार्गदर्शन दिया
प्रशिक्षण का प्रथम चरण तीन बैच में पूरा हुआ पहला बैच ब्यौहारी, दूसरा एवं तीसरा बैच शहडोल में संपन्न हुआ मास्टर ट्रेनर साधना जैन, संजीव कुमार शर्मा, रमेश प्रसाद शर्मा ,सम्पूर्णना शुक्ला, पूनम पूनम सिंह, रामानुज सोनी द्वारा प्रशिक्षण उपरांत डेमो सत्र के अंतर्गत स्वस्थ रहें मस्त रहें, स्वयं का मूल्य, पोषण, नशे के दुष्प्रभाव, तनाव प्रबंधन, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता, जेंडर की समझ, यौन आधारित हिंसा( पॉक्सो), लक्ष्य निर्धारण सत्रों की प्रस्तुति प्रशिक्षणार्थियों द्वारा की गई
साइबर सेफ्टी के लिए अमित दीक्षित साइबर सेल प्रभारी शहडोल द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई एवं स्वयं तथा समाज को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया , स्वास्थ्य विभाग से पंकज अग्निहोत्री, रवि कथिया का सहयोग रहा