Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
आज शनिवार को सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोना 55,830 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो आज 100 रुपए बढ़कर 55,930 रुपए हो गया है. 24 कैरेट सोने की कीमत देखें तो शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के दाम 58,620 रुपए, जिसमें आज शनिवार को 110 रुपए का उछाल आया है. इसके बाद 24 कैरेट सोने की नई कीमत 58,730 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
Also Read – Petrol-Diesel Price : क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिलने वाली है राहत? जानें क्या है लेटेस्ट रेट
चांदी की बात करें तो आज यानी शनिवार को चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. शुक्रवार को भोपाल में चांदी की कीमत 77,500 रुपए प्रति किलो थी. आज शनिवार को भी बाजार में चांदी इसी रेट पर बिकेगी.
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.