Gold Price Today : गोल्ड हुआ सस्ता, चांदी भी पड़ी फीकी, खरीदने में न करें देरी, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 13 September 2023 : सराफा मार्केट में आज बुधवार को देश के अधिकांश जगहों पर गोल्ड के रेट (Gold Rate) में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं गोल्ड के दामों में फिर से जबरदस्त मंदी का आलम देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच आप भी यदि गोल्ड और सिल्वर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लेटेस्ट दाम अवश्य ही जान लें। वहीं बुधवार सवेरे 13 सितंबर 2023 को सोने की कीमतों (Gold Rate Today) में बेहद ज्यादा गिरावट देखी गई है। वहीं सिल्वर में भी मंदी दर्ज की गई हैं। आज जौहरी द्वारा ग्राहकों के ज्यादा से ज्यादा सोना खरीदने की गुंजाईश जताई जा रही हैं। जिसके फलस्वरूप ज्यादा से ज्यादा कमाई का अंदेशा लगाया जा।

जानें 22 कैरेट गोल्ड के रेट

जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन स्वर्ण और रजत धातु में कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। वहीं आज बुधवार को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 54,650/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 54,500/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 54,500/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 54,800/- रूपए पर कारोबार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड लेटेस्ट रेट

वहीं आज यदि बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 59,600/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 59,450/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 59,450/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 59,780/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर धातु के आज के लेटेस्ट रेट

वहीं सिल्वर के दाम की बात करें बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 73500/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 73,500/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 72,500/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 77,000/- रूपए है।