प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के सभा स्थल पहुंच गए हैं। कोडातराई में विजय शंखनाद रैली को वे संबोधित करेंगे। यहां वे 6350 करोड़ की रेल परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। इसमें कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी की सभा कोडातराई एयरस्ट्रिप में होनी है।
जानकारी के मुताबिक बता दें इस बीच कुछ देर पहले तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण लोग तितर-बितर हो गए थे। पीएम के स्वागत के लिए समर्थकों ने जो बैनर, होर्डिंग्स लगाए थे, लोगों ने उसे उखाड़ दिया है। बारिश से बचने के लिए लोग इसका सहारा लेते दिखे।
मंच पर पहुंच पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में करीब 6 हजार 350 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन थोड़ी देर में करेंगे। पीएम मंच पर पहुंच चुके हैं। जहां पर बीजेपी नेताओं समेत डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर ट्वीट कर लिखा कि ‘मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।’
Also Read – Small Business Idea: 20 हजार से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने लाखों में होगी कमाई!
बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कहा
कांग्रेस सरकार में हर जगह माफियाराज है, शराबबंदी नहीं की। रेडी टू ईट का काम छीन लिया। पांच साल में अत्याचार किया अब 25 साल के लिए कांग्रेस को बाहर करेंगे।
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने 21 सीटों पर नाम घोषित किए हैं इनमें से 3 प्रत्याशियों खरसिया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ से हरीशचंद्र राठिया और सराईपाली से सरला कोसरिया ने भी सभा को संबोधित किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं में पीएम भरेंगे जोश
70 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में ये दूसरा दौरा है। ऐसे में उनका ये प्रवास छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है। 12 सितंबर को शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा से भाजपाइयों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं आज पीएम मोदी दूसरी बार भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।