विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। अब उसके बाद 15 सितंबर तक कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकता है। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पार्टियों के बीच बेहतरीन टक्कर देखने को मिल रही है। लोगों को लुभाने के लिए पार्टियां अलग-अलग कड़े से कड़े प्रयास कर रही है।
देखा जा सकता है कि किस तरह विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति में माहौल गरमाया हुआ है। इसके लिए सांसद पूर्व सांसदों विधायकों पूर्व विधायकों और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों से भी स्क्रीनिंग कमेटी संभावित आवेदनों को लेकर चर्चा करेगी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस की तैयारी पहले सूची में 100 से अधिक सीटों के प्रत्याशी घोषित करने की है। बताया जा रहा है, कि इसमें लगातार हारने वाली सीटों के साथ उन सीटों के प्रत्याशी शामिल होंगे जहां एक ही नाम की दावेदारी है।