महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया ‘दी मेयर आईडिया चैलेंज’ का शुभारंभ

इंदौर दिनांक 17 सितंबर 2023। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा दी मेयर आईडिया चैंलेज का सीटी बस आफिस में शहर के स्कुल-कॉलेज के प्रिंसिपल, संचालको के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रताप नायर, विश्वास व्यास, शहर के विभिन्न स्कुल-कॉलेज के प्रिंसिपल, संचालक व प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।

महापौर भार्गव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के क्रम में निगम द्वारा लगातार किये जा रहे नवाचार अंतर्गत शहर में विकास की दृष्टि से शहर के स्कुली-कॉलेज विद्यार्थियों के नवीन विचारो के माध्यम से शहर की समस्याओ को हल करने हेतु नवाचारी पहल करते हुए, ससटेंबल स्मार्ट सिटी, डिजिटलाईजेशन, पर्यावरण, हेल्व एंड वेलनेस, राजस्व आदि पर अपने उत्कृष्ठ आईडियां के लिये शहर के स्कुल-कॉलेज के विद्यार्थियों हेतु दिनांक 18 सितम्बर से दी मेयर आइडिया चैलेंज की शुरूआत की जा रही हैं।

उन्होने कहा कि इस चैलेंज में अधिक से अधिक विद्यार्थियों सम्मिलित होकर शहर के विकास में अपने उत्कृष्ठ आईडिया प्रदान करेगे, जिनका निगम स्तर से बेहतर क्रियान्वन करते हुए, शहर विकास में कार्य किया जावेगा। उन्होने कहा कि इंदौर शहर स्वच्छता के साथ ही एयर क्वालिटि गुणवत्ता, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जैसे विषयों में आज आग्रणी है, इंदौर शहर केा ओर भी बेहतर बनाने के लिये दी मेयर आईडिया चैलेंज की शुरूआत की जा रही है।

महापौर भार्गव ने कहा कि दिनांक 18 सितम्बर से दी मेयर आईडियां चैलेज की ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किया जावेगा, जिसमें शहर के विभिन्न स्कुल-कॉलेज के विद्यार्थि अपना ऑन लाइ्रन रजिस्टेशन कर प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते है, उनके द्वारा दी मेयर आईडिया चैलेंज में 5 विषयों पर अपने विचार रखे जा सकते है, अधिक जानकारी के लिए इस मेल आईडी Indore@pushyamitra.in तथा 9755029000 से संपर्क कर सकते हैं

द मेयर आइडिया चैलेंज जिनमें

1. ससटेनबिलिटी स्मार्ट सिटी में वेस्ट मेनेजमेंट, अर्बन मोबिलिटी, यातायात, इन्फ्रास्टक्चर, वेस्ट मेनेजमेंट एंड कनवर्सन, पब्लिक युटिलिटी एंड सर्विस एक्ससेबिलिटी शामिल है,

2. डिजिटाईजेशन में एप एंड प्लेटफार्म, इन्फरमेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नॉलॉजी, ई गर्वनेंस, आईएमसी रेकार्ड मेनजमेंट, सिटीजन सर्विस डिलेवरी, आईएमसी वेबसाईड/ 311 एप

3. पर्यावरण में पॉल्युशन कन्ट्रोल, एनर्जी एंड रिसौर्स, ग्रीन स्पेस

4. हेल्थ एंड वेलनेस में हेल्प केयर, सेनिटेशन, मेंटल हेल्थ

5. रेवेन्यु में रेवेन्यु सोर्सेस, एक्सपेंडिचर ऑप्टीमाईजेशन

आदि विषयों पर प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थी अपने विचार Indore@pushyamitra.in तथा 9755029000 से संपर्क कर अपने आइडिया लिखित, ऑन लाईन, ई मेल, सॉफट व हार्ड कॉपी में, पीडीएफ, प्रेजेटेशन व अन्य माध्यमो से ऑनलाईन दे सकते है, साथ ही दी मेयर आईडिया चैलेंज में 3 श्रेणी जिनमें सब जुनियर (कक्षा 7 वी से 9 वी तक के विद्यार्थी), जुनियर (कक्षा 10 वी से 12 वी तक के विद्यार्थी) तथा सीनियर (कॉलेज के विद्यार्थी) सम्मिलित होगे, साथ ही विभिन्न श्रेणियों के चयनित उत्कृष्ठ आईडियां को सम्मलित करते हुए, उनके आईडियों को निगम कार्यो में सम्मिलित करते हुए, कियान्वयन भी किया जावेगा।