स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्यप्रदेश में नवंबर के माह में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल आधुनिक टैक्रोलॉजी का प्रयोग करके हाईटेक प्रचार का उपयोग तो कर ही रहे हैं। हाईटेक वार भी करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। अभी तक दोनों दलों के प्रमुख नेताओं शिवराज-कमलनाथ को लेकर पोस्टर वार हो रहा था, लेकिन अब इसमें थ्रीडी एनिमेशन भी शामिल हो गया है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कथित रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इंगित करते हुए विवादित एनिमेशन वायरल हो रहे हैं, जिसमें पटवारी परीक्षा, महाकाल लोक सहित भ्रष्टाचार को लेकर सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक चले पोस्टर वार के बाद अब थ्रीडी एनिमेशन वीडियो की भी एंट्री हो गई है। इंटरनेट पर वायरल हुए थ्री डी इफेक्ट में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के प्रतिरूप को हनुमान भक्त के रूप में इंगित किया गया है, वे जनता की समस्याएं सुलझाते हुए दिख रहे हैं। इसकी शुरुआत – आ रहे हैं कमलनाथ के साथ होती है। जनता पूर्व सीएम कमलनाथ की गारंटी से खुश होती दिख रही है। तो वहीं कमलनाथ, शिवराज सरकार के अत्याचार से जनता को बचाते हुए भी आ रहे हैं। थ्रीडी में सस्ती गैस और मुफ़्त बिजली भी कमलनाथ घर – घर पहुंचा रहे हैं। कमलनाथ प्रदेश के नौजवानों को रोजगार भी दे रहे हैं। तो वहीं कथित तौर पर सीएम शिवराज के प्रतिरूप को सूटकेश लेकर पटवारी नियुक्ति पत्र देते हुए व महाकाल क्षेत्र में निर्माण कार्य के एवज में कमीशन लेते हुए दिखाया गया है। एनिमेशन के आखिर में लिखा गया है- बात अभी बाकी है। ऐसे में ये एनिमेशन चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्रिकेट टीम को दी बधाई
मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का विलक्षण प्रदर्शन खेल प्रेमियों को नई ऊर्जा देता है तथा खेल और खिलाड़ी दोनों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाता है।