स्वतंत्र समय, हरदा
मध्य प्रदेश में निकल जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची यात्रा का कांग्रेस नेताओं के द्वारा काले झंडे दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन। भाजपा के नेता और कांग्रेस के नेताओं के बीच हुई जमकर, बहस बाजी कांग्रेस के नेता हेमंत टालें ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा जो की मध्य प्रदेश की जनता ने 20 साल से इने आशीर्वाद ही दे रही है। उसके बावजूद भी भाजपा सरकार ने जनता का जिस तरह से दबन किया है। टाले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए, और जनता से क्षमा मांगना चाहिए अपने कर्मों के लिए। आज हमने सिर्फ जनता की आवाज को उठाया है।
जनता त्रस्त है किसान संकट से जूझ रहा है किसानों की फसले चौपट हो गई है गरीबों के घर बाढ़ मे तवाह हो गए है किस बात की जन आशीर्वाद यात्रा किसान कांग्रेस ने जब झंडे दिखाए तो कमल पटेल के लडके सुदीप पटेल ने किसान कांग्रेस के पदाधिकारयो पर से झूमा झटकी की प्रहलाद पटेल ने पुलिस की गाड़ी के कांच लाठी से फोटे शासकीय वाहन को पहुंचा नुकसान, गुस्सा सुदीप और प्रहलाद को इसलिए आया क्योंकि उनकी यात्रा मे लोग शामिल नहीं हुए किसान कांग्रेस इनकी हर यात्रा का गांव गांव विरोध करेगी और किसानों और बाढ़ पीडि़तों के अधिकार की लड़ाई लड़ेगी।