स्वतंत्र समय, खिरकिया
हरदा में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निकल गई। इस दौरान जन आशीर्वाद यात्रा के पश्चात आयोजित सभा स्थल पर करणी सेना परिवार के द्वारा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत के नेतृत्व में लगभग 400 से ऊपर करणी सैनिकों के द्वारा हाथ में काले झंडे लिए जमकर विरोध प्रदर्शन किया ओर भाजपा के प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित कमल का फूल हमारी भूल जैसे विरोध में नारेबाजी की गई। करणी सैनिक कई घंटे तक सभा स्थल के द्वार पर खड़े विरोध प्रदर्शन करते रहे, परंतु पुलिस प्रशासन के द्वारा गेट बन्द कर रोक दिया गया। घंटो चले विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन ने करणी सेना परिवार के जिला अध्यक्ष सहित करणी सैनिकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, इसके पश्चात सेना के अन्य करणी सैनिकों द्वारा प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी गई कि अगर गिरफ्तार किए गए करणी सैनिकों को शीघ्र रिहा नहीं किया गया तो करणी सेना परिवार के द्वारा हरदा जिले की हर एक तहसील में बड़ी संख्या में चक्का जाम किया जाएगा। जिसके कुछ समय बाद गिरफ्तार किए गए करणी सैनिकों को रिहा कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक जिले की जन आशीर्वाद यात्रा में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का आगमन भी होना था परंतु मुख्यमंत्री यात्रा में अनुपस्थित रहे। जानकारी के मुताबिक करणी सेना के द्वारा कुछ समय पूर्व से ही सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शनों की खबरें लगातार जारी थी।गौरतलब है कि करणी सेना परिवार के द्वारा 8 जनवरी 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में जनआंदोलन किया गया था, जिसमें 22 सूत्री मांगों को लेकर शिवराज सरकार के द्वारा लिखित में मांगे मानने की बात कही ।
गई थी। समय अवधि निकालने के बाद भी अभी तक सरकार के द्वारा कोई भी मांग पूरी नहीं की गई। जिसे लेकर पूरे मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर प्रदेश के मुख्य शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का करणी सेना काले झंडे एवं अन्य तरीको से विरोध प्रदर्शन कर रही है। हरदा में निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल एवं उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे।