MP Elections 2023: कांग्रेस के थीम सॉन्ग “चलो चलो” पर चोरी का आरोप लगा है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने अपना यह थीम सॉन्ग पाकिस्तान से चुराया है। चचा दिग्विजय सिंह इसे पाकिस्तान से चुरा लाए हैं। मिश्रा ने कहा कि एक व्यक्ति का चेहरा पोस्टर में नहीं लगाओ तो वह इस तरह से बदला ले सकता है। पाकिस्तान में इमरान खान ने अपनी पार्टी के लिए ऐसा ही एक गीत जारी किया था। अब कांग्रेस ने इसे अपना बना लिया है। इतना ही नहीं मिश्रा ने मीडिया के सामने दोनों गीतों को दिखाया भी। उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ के चलो चलो में 28 विधायक विधायक पार्टी से टूटकर चले गए थे। कमलनाथ के चलो चलो में कांग्रेस की सरकार चली गई थी। अब इन्होंने जनता के लिए चलो चलो सॉन्ग जारी किया है।
कांग्रेस के थीम सॉन्ग के पाकिस्तान के इमरान खान की पार्टी सॉन्ग से मिलते-जुलते होने के बाद भाजपा अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। भाजपा के मीडिया प्रभारी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सॉन्ग का वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया कि जो आतंकवादियों को “जी” लगाते हो, तारीफ के कसीदे पढ़ते हो, जिनका जिन्ना प्रेम छलकता हो, उनसे और उम्मीद भी क्या ही की जा सकती है.?
Also Read – MP Election: MP चुनाव से पहले BJP को झटका, सिंधिया समर्थक दो नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा
शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत दौरान कहा कि पाकिस्तान के नेता इमरान खान ने अपनी पार्टी के लिए गाने और थीम बनवाई थी जिसे चुराकर कांग्रेस ने अपने पार्टी का सॉन्ग बनवाया है. उन्होंने दोनों सॉन्ग मीडिया के सामने जारी भी किया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जन आक्रोश रैलियों में अरुण यादव, सुरेश पचौरी, गोविंद सिंह को आगे बढ़ा दिया गया. जबकि सरकार बनने पर मलाई खाने का समय आएगा तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ आगे आ जाएंगे. उन्होंने जन आक्रोश यात्रा में दलित और महिलाओं की अनुपस्थिति को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के इन आरोपों पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी हर बात को पाकिस्तान से जोड़ देती है जबकि महंगाई, बेरोजगारी, दलित अत्याचार, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, कुपोषण, भर्ती घोटाले आदि पर कभी बात नहीं करती है. उन्होंने आगे कहा कि सौदेबाजी से बनाई गई सरकार अब जाने वाली है, इसलिए कांग्रेस पर नकल करने तक का आरोप लगा दिया गया है. जब कांग्रेस ने बिजली के बिल को लेकर घोषणा की तो सरकार ने बिजली के बिल वसूली पर रोक लगा दी. जब कांग्रेस ने ₹500 में सिलेंडर देने का वादा किया तो बीजेपी ने सिलेंडर की योजना निकाल दी. अब इन मुद्दों पर जनता जानती है कि नकल कौन कर रहा है?