स्वतंत्र समय, भोपाल
उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में बुधवार को फिर एक बाघ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है, घटना टाइगर रिसर्व के ताला कोर परिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ 339 धन्यवाद तिराहा की है, जहां पार्क के गश्ती दल को सुबह गश्ती के दौरान बाघ का शव मिला है। जिसके बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई और घटना स्थल को सील करते हुए स्निफर डॉग और मेटल डिटेक्टर से मौके का परीक्षण कराया गया है। रेंज आफिसर पतौर रंजन सिंह परिहार ने बताया है कि बाघ के शरीर में गंभीर घाव के निशान हैं, गर्दन टूटी हुई है। प्रथम दृष्टया किसी अन्य बाघ से लड़ाई में इसकी मौत होना प्रतीत होता है। मृत नर बाघ की उम्र सात से आठ वर्ष के आसपास है।