स्वतंत्र समय, संत हिरदाराम नगर
सदी के महामानव, मानवता के पुजारी, दीन दुखियों के सखा संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब का 118वाँ अवतरण दिवस पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। संत हिरदाराम साहिब के समाधि स्थल सेवा संकल्प धाम कुटिया पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्वालुओं ने समाधि स्थल पहुंचकर माथा टेककर आशीर्वाद लिया और नम आंखो से उन्हें याद किया। कुटिया पर चल रहे सम्पठ पाठ का भी समापन किया गया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पहुंचकर आशीर्वाद लिया। शाम को हर घर के बाहर सेवा, सुमिरन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं शांति के पाँच दीये जलाएँ गए और संत हिरदाराम साहिब के पंचाक्षरीय नाम को समर्पित किया गया। नव युवक सभा में श्री सुखमनी पाठ साहब का आयोजन किया गया इसके बाद भोग साहब रखा गया। बाद में आम भण्डारें का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इधर, सिंधी युवा मंच ने रामधुनी के साथ प्रसादी वितरण किया।
स्कूलों व कालेजों में मनाया गया अवतरण दिवस, हुए कार्यक्रम
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में परमहंस संत हिरदाराम साहिब का 118वां जयंती दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। परोपकार ही जिनके जीवन का उद्देश्य रहा और मानव सेवा लक्ष्य, ऐसे संत हिरदाराम साहिब को विद्यालय में समस्त प्रबंधन, शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा उनके जयंती दिवस पर स्मरण किया गया। सिद्ध भाऊ ने सम्?प्रेषित संदेश में अपने गुरू परमहंस संत हिरदाराम साहिब के चरणों में वंदन करते हुए अपने संपूर्ण जीवन की उपलब्धियों का श्रेय संत हिरदाराम साहिब को समर्पित किया। इस अवसर पर संस्था सचिव ए.सी. साधवानी, संस्था के अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने संत हिरदाराम साहिब से जुड़े अपने संस्मरण को सबके साथ साझा किया। इधर, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब का अवतरण दिवस पूर्ण श्रद्धा भाव एवं सादगी के साथ मनाया गया। केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गंनवानी फाऊंडेशन स्कूल की प्रार्थना सभा में भजन, रामधुन के साथ संत हिराराम साहिब को याद किया गया। संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर संस्था के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी, महाविद्यालय के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
संस्कार स्कूल और साधु वासवानी स्कूल में मनाया अवतरण दिवस
संस्कार पब्लिक स्कूल में संत हिरदाराम साहिब के 118वें अवतरण दिवस के अवसर पर पुष्पाजंलि एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी सहित कई उपस्थित थे। इधर, सुधार सभा द्वारा संचालित साधु वासवानी स्कूल में श्रद्धा के साथ अवतरण दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर से एक भव्य रैली निकाली गई। विद्यार्थी श्वेत वस्त्र धारण किये हुए हाथों में तख्तियां लेकर स्कूल वापस पहुंचे जहां पर संत हिरदाराम साहिब के सेवा कार्यों को एक झलकी के माध्यम से दर्षाया गया। इसके बाद अतिथियों ने विद्यार्थियों को स्कूल यूनीफार्म प्रदान की।
गांधी नगर के स्कूलों में मनाया गया अवतरण दिवस
लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उ.मा. विद्यालय, प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल, वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल एवं एल.वी.एस. प्ले ग्रुप स्कूल गांधीनगर में संत हिरदाराम साहिब का 118वां अवतरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उ.मा. विद्यालय परिसर में प्रात: सुखमनी साहिब का पाठ किया गया और रामधुन का आयोजन किया गया। वीना चार्लाी दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा चतुर्थ श्रेणी के पुरूष कर्मचारियों को शर्ट पेन्ट एवं महिला कर्मचारियों को साड़ीयां वितरित की गई।
कांग्रेस नेताओं ने कुटिया पहुंचकर मत्था टेक लिया आशीर्वाद
संत हिरदाराम साहिब के अवतरण दिवस पर कांग्रेस के कई नेताओं ने कुटिया पहुंचकर मत्था टेक आशीर्वाद लिया। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा, प्रदेश महामंत्री कैलाश मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनु सक्सेना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद अशोक मारण, आनंद सबधाणी, माधु चांदवानी सहित कई उपस्थित थे।