स्वतंत्र समय, अशोकनगर
गुरुवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम अनिल बनवारिया को सौंपा। ज्ञापन में अनाज मंडी को चालू करवाने एवं खरीफ फसल का बीमा दिलवाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी एवं मंडी सचिव भागीरथ प्रसाद उपस्थित थे। इस संबंध में युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी शहबाजपुर ने बताया कि पिछले 21 दिनों से मध्यप्रदेश की समस्त गल्ला मंडियां अनिचितकालीन हड़ताल के कारण बंद चल रही हैं जबकि इस समय किसान फसल काटकर मंडी में बेंचने के लिए तैयार हो चुके हैं। इसके अलावा आगामी फसल की बोवनी के लिए उर्वरक खरीदने के लिए किसानों को पैसों की अति आवश्यकता है इसलिए गल्ला मंडियों को जल्द से जल्द चालू कराया जाए। इसके अतिरिक्त जिले के किसानों को खरीफ फसल 2020-21 का बीमा अभी तक नहीं आया है एवं कृषि विभाग ने जिन किसानों को बीमा दिया है उसकी लिस्ट भी नहीं दी जा रही है इसलिए लिस्ट दिलाई जाए। वर्ष 2021-22 खरीफ फसल सोयाबीन में बहुत अधिक नुकसान हुआ था लेकिन आज तक बीमा राशि नहीं मिली है, यह राशि दिलाई जाए। अशोकनगर नई मंडी को बने हुए छह साल हो गए हैं लेकिन मंडी चालू नहीं हुई है केवल धान की डाक बोली होती है लेकिन तुलाई दूसरी जगह पर होती है। व्यापारियों एवं प्रशासन ने किसानों के साथ हुई मीटिंग में आश्वासन दिया था कि अगली फसल की बोली और तुलाई नई मंडी में ही होगी, इसके लिए भी जरूरी व्यवस्थाएं कराई जाएं। मध्यप्रदेश के समस्त पटवारी पिछले एक माह से हड़ताल पर हैं इस कारण किसानों को अपने जमीनी काम कराने में बहुत दिक्कत हो रही है।
पटवारियों की मांगों को मानकर हड़ताल बंद कराई जाए। एक किसान भाई कमरलाल पुत्र उमकार की करंट लगने से 13 अगस्त को मौत हो गई थी। आज तक उनके परिजनों को कोई मुआवजा नहीं मिला है।