खिरकिया भाजपा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, मंडल अध्यक्ष ने कहा कि विकास यात्रा में संगठन के पदाधिकारी भी करें अपनी मौजूदगी सुनिश्चित
नीरज सिंह भदोरिया/खिरकिया- स्थानीय कृषि उपज मंडी के कृषक विश्राम भवन में शनिवार को भाजपा मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष जगदीश सोलंकी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाविशन मुनीम, जनपद उपाध्यक्ष मोहन सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि बलवंत पटेल, विधायक प्रतिनिधि शंकरसिंह खरबडिय़ा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की गई हैं। जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं और देश एवं प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है।
अब पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनता के बीच सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करें। ताकि जनता इस बात से अवगत हो सकें कि भाजपा सरकार उनके कल्याण एवं उत्थान के काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अनेकों योजनाएं शुरू की हैं। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। अब पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का दायित्व हैं कि वे जनता के बीच योजनाओं के बारे में विस्तार से बताए। श्री सोलंकी ने कहा कि बूथ स्तर पर जनता को अवगत कराएं कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने संबल योजना जैसी अनेक जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया था। जिसे मुख्यमंत्री बनते ही शिवराजसिंह चौहान ने फिर से लागू किया। जनता के बीच पहुंचकर कन्यादान योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, समर्थन मूल्य पर गेहूं, मूंग की खरीदी, पीएम आवास योजना जैसी अनेकों योजनाओं की जानकारी दें और बताएं कि यह सभी भाजपा की सरकार में ही संभव हुआ हैं। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर तक होना है। जिसके फोटो एवं वीडियो विशेष एप पर अपलोड करें। श्री कलम ने कहा कि 5 जनवरी को संत रविदास जयंती से प्रदेश में विकास यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चत करें और लोगों की समस्याओं का समाधान अफसरों के माध्यम से कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं। आपकी समस्या का हल आपके द्वार, समरसता शिविर जैसे कार्यक्रमों से लोगों के काम भाजपा की सरकार में घर बैठे हो रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों का भी जनता के बीच प्रचार करें। बैठक में भाजपा मंडल महामंत्री लखन मंडराई, मंडल उपाध्यक्ष बृजेश राजवैद्य, बबूल पंवार, सोनू तिवारी, कार्यालय मंत्री राजकुमार कड़वाल, भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमंत राजपूत, भाजपा युमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, मंडल मीडिया प्रभारी आशुतोष पाराशर, पार्टी के विजय सोमानी, हरनाथ साद, बलराम महाजन, नारायण बोस, हंसराज विश्नोई, राजेश मालाकार, सुरेन्द्र आठनेरे, आनंद गौर, ज्ञानीराम महाजन, टिंटी पटेल, नंदकिशोर भाटी, रामदास विश्वकर्मा, संतोष पारे, हरिराम, गोविंदप्रसाद उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कार्यतकर्ता उपस्थित थे।