MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 25 सितंबर को प्रस्तावित भोपाल दौरे को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एसपीजी की टीम भी पीएम की सुरक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भोपाल पहुंच गई है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में इस वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर मंथन किया। इस बैठक में बाहर से वीवीआइपी ड्यूटी के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 सितंबर को भोपाल की प्रस्तावित यात्रा के लिए 3 कैबिनेट मंत्री (मिनिस्टर इन वेटिंग) नामित किए गए हैं. गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे. भोपाल हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अगवानी करेंगे. इधर पीएम मोदी के आगमन को लेकर पुलिस ने भी रूट प्लान जारी कर दिया है.
हम बता दें कि 25 सितंबर को जंबूरी मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री भोपाल पहुंच रहे हैं। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी भोपाल में रहेंगे। इस दौरान सुबह ही वीआइआइ लोगों का आना शुरू होगा। इसलिए सुबह ही एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ रहेगी, इसको देखते हुए एयरपोर्ट के दोनों तरफ पुलिस की ज्यादा चौकसी होगी।
Also Read – Mandi Bhav: मंडी में गेहूं-सरसों में उतार-चढ़ाव, मसूर-डॉलर चना की लेवाली मजबूत, जानें आज का लेटेस्ट रेट
अभी तक जानकारी से ऐसा लग रहा है कि वह एयरपोर्ट से सीधे हेलीकाप्टर के द्वारा जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। ऐसी खबरें भी आ रही है कि उनका एक रोड शो करवाने की प्रदेश भाजपा की मंशा है, लेकिन उसे हर बार सुरक्षा कारणों से टाल दिया जाता है। इस बार क्या हालात बनते हैं, इसको लेकर फिलहाल तो कोई फैसला नहीं हो पाया है।
सामान्य स्थिति में कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन सामान्य कार्यक्रम में इन्दौर, उज्जैन की ओर से आने वाले सभी तरह के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकलां, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.
कार्यक्रम में राजगढ़-ब्यावरा, ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाली बसें, वाहन मुबारकपुर जोड़ लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकलां जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे.
रीवा, शहडोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे.
होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बड़खेड़ा पठानी होकर सेंट जेवियर के पीछे बस पार्किग में पार्क करेंगे.
जबलपुर की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड़ से बायें मुड़कर एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे.