अनिल सोनी , सारंगपुर
अनेकों बार समाचार पत्रों के माध्यम से शासन प्रशासन व जन प्रतिनिधियों को इन ठेकेदारों की करतूत का पर्दा फाश कर गौ माता की रक्षा हेतु चलाएं अभियान का आज तक किसी ने संज्ञान में नहीं लिया उसका परिणाम यह है कि राजगढ़ जिले में कई स्थानों पर क्रूरता पूर्वक गौ माता की वहांन चढ़ाकर हत्याएं कर दी गई लेकिन आज तक उन ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होना एक प्रश्न चिन्ह बना हुआ है जो इनके नाम के शासन के करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं।
कहां जा रही है राशि इसका कोई धनीदोरी नहीं है।मात्र कागजी लिखा-पढ़ी जरूर दिखाई देती है। वास्तव में शासन के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए का दान इन गौशालाओं को दिया जाता है लेकिन यह धर्म के ठेकेदार इन राशियों का उपयोग अपने निजी उपयोग में कर धर्म का अलाप अलापने से बाज नहीं आते हैं उसी का परिणाम यह है कि आज गौ माता दर-दर भटक रही है और उनकी निर्मल हत्याएं हो रही है।ग्राम पंचायत में गौशाला के नाम पर आवंटित हो चुकी भूमि पर पूर्व सरपंच का कब्जा होने से गौशाला को निरस्त किया गया एवं गौशाला नहीं बनने के कारण ही आज आए दिन यहां पर गौ माता की दुर्घटना के कारण मौत होती आई है पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत निहाल जो की पूर्व में सरपंच थे उनके पास गौशाला के नाम की भूमि रेलवे क्रॉसिंग के पास कब्जे में है उन्हीं के कारण ग्राम पंचायत निहाल में गौशाला नहीं बनी क्योंकि जब गौशाला आवंटित हुई थी तब भूमि सरपंच के कब्जे में थी इसी कारण से ग्राम पंचायत निहाल में गौशाला का निर्माण नहीं हो सका इसी कारण से गौ माता रोड पर बैठी रहती है और अज्ञात वाहन का शिकार हो जाती है शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि में लगभग 9 से10 गौमाता रात्रि 11:00 बजे दुर्घटना की चपेट में आ गई और उनकी घटना स्तर पर ही मौके पर मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा सारंगपुर एसडीएम तहसीलदार पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना दी थी लेकिन रात को कोई भी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा उक्त घटना को लेकर आसपास के ग्रामीण लोगों ने एबी रोड बाईपास पर सुबह से ही चक्का जाम लगा दिया था जब इसकी सूचना शासन प्रशासन को लगी तो आनंफान में तहसीलदार व टी आई घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की एवं वास्तविक स्थिति आला अधिकारियों को अवगत कराया गया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने अपनी मांग को रखते हुए खड़े रहे कुछ समय पश्चात तहसीलदार ने ग्रामीणों की बात को माना और कहा कि अति शीघ्र गौशाला का कार्य आरंभ करवाया जाएगा तब कहीं जाकर चक्का जाम खोला गयाअब तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया है की गौशाला के नाम पर जो भूमि आवंटित हुई थी और जो गौशाला बनने वाली थी ग्राम पंचायत निहाल में उसका कार्य शीघ्र ही चालू किया जाएगा समस्त ग्रामवासी निहाल अहसानपुरा गोपालपुर आदि गांवों के लोगों ने एबी रोड बाईपास का छक्का जाम खोला गया।