स्वतंत्र समय, अशोकनगर
क्रमांक एक स्कूल के पास रविवार की सुबह एक 55 वर्षीय हलवाई का शव मिला है। हलवाई की मौत संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की सहमति से पोस्टमार्टम कराया। मृतक उमेश कुशवाह ईदगाह मोहल्ला में रहता था। मृतक हलवाई का काम करता था और बताया जा रहा है कि शनिवार की रात में वह अपने घर पर खाना बनाने के लिए जाने का बोलकर निकला था। इसके बाद सुबह जब लोगों ने क्रमांक एक स्कूल के पास सड़क किनारे शव देेखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। कुछ देर बाद मृतक का बेटा मौके पर पहुंचा और उसने शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की।
इधर… करंट से युवक की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
पिपरई थाना क्षेत्र के डोंगर गांव में शनिवार की शाम को एक 20 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक शिवजीत पुत्र मंशाराम कोरी पलस्तर करने का काम कर रहा था इसी दौरान उसे करंट लग गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन परिजनों को भरोसा नहीं हुआ, उन्हें लग रहा था कि शिवजीत ङ्क्षजदा है वह उसे निजी अस्पताल में ले गए। जब वहां भी उसकी मौत की पुष्टि की गई तब परिजन शव को घर ले गए।