स्वतंत्र समय, भोपाल
भाजपा दिग्गजों को विधानसभा का टिकट देकर पार्टी नेतृत्व ने चुनाव में उतार जरूर दिया है, लेकिन वे इस टिकट से अनमने दिख रहे हैं। ऐसा ही कुछ विचार मंगलवार को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा का टिकट मिलने से खुश नहीं हैं। विजयवर्गीय बोले कि मैं सच कह रहा हूं कि चुनाव लडऩे के लिए एक जो माइंड सेट पहले से होता है, वह नहीं है। चुनाव लडऩे का तो मैने सोचा ही नहीं था। मेरा तो ये था कि आठ सभा रोज करनी है। पांच हेलीकॉप्टर से और तीन कार से, वहां जाना है भाषण देना है और निकल जाना है, लेकिन अब पार्टी ने टिकट दे दिया तो, विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं। विजयवर्गीय ऐसा बोल ही रहे थे कि बीच में एक कार्यकर्ता ने कहा कि सीएम बन जाओगे अब, इसके बाद ठहाके गूंजने लगे।