स्वतंत्र समय, अशोकनगर।
ग्राम सहोदरी का एक कोटवार मंगलवार को करीब आधा किमी दूर से पैंढ़ भरते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। साथ में उसकी पत्नि भी पैंढ़ भरते हुए तपती दोपहरी में पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। सहोदरी में पदस्थ कोटवार देवी सिंह ने आरोप लगाया है कि मुझे तहसील कार्यालय अशोकनगर में पदस्थ जमादार राकेश कोरी ने कोरोनाकाल में झूठी शिकायत कर सस्पेंड करवा दिया था इसके बाद मेरी ड्यूटी एसडीएम विजय सिंह यादव के यहां लगा दी थी। वहां पर मेरे द्वारा कुत्ते की देखभाल करना एवं बर्तन साफ किए गए। राकेश द्वारा मुझसे बोला गया था कि दस दिन तक एसडीएम के बंगले पर कार्य कर इसके बाद मैं तुझे बहाल करवा दूंगा लेकिन दस दिन होने के बाद मुझे बहाल नहीं किया गया, जिससे मैंने ड्यूटी पर जाना बंद कर दिया और एसडीएम के यहां अपील दर्ज करवा दी। जिसके बाद एसडीएम द्वारा मुझे 8 अगस्त 2023 को बहाल करवा दिया लेकिन मुझे अभी तक बहाली का आदेश नहीं दिया गया है।