सीने में हो रही है जलन तो न करें इग्नोर, इस बीमारियों के हो सकते है संकेत

सीने में हो रही है जलन तो न करें इग्नोर, इस बीमारियों के हो सकते है संकेत

आज के समय में लोग ज्यादातर मसालेदार और ऑयली फूड का सेवन करते हैं, ये काफी स्वादिष्ट भी होता है, लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से ऐसे फूड्स बहुत नुकसानदायक भी होते हैं.

इतना ही नहीं अगर आप थोड़े समय भी खाली पेट रह गए तो ये भी आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

इस समस्या के पीछे गलत खानपान भी जिम्मेदार होता है, वहीं लोग खाली पेट रहने से होने वाली होने वाली एसिडिटी को ज्यादातर नजरअंदाज कर देते हैं.

इससे आपके पेट के ऊपरी या निचले हिस्से में कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी के होने की आशंका रहती है.

इसका समय पर इलाज कराना भी जरूरी है, नहीं तो व्यक्ति की जान को खतरा भी हो सकता है.

अगर किसी व्यक्ति को अक्सर एसिडिटी की समस्या रहती है, तो आपको समझ लेना चाहिए कि इससे पेट के अंदर एचपाइलोरी नामक एक खतरनाक इंफेक्शन हो जाता है, ये आपके डीएनए को धीरे-धीरे डैमेज कर देता है.

 यही इंफेक्शन आपके पेट में कैंसर के खतरे को बढ़ाता है, अगर आपको लगातार एसिडिटी की समस्या बनी रहती है तो इससे पेट का गुड एसिड भी डिस्बैलेंस हो जाता है.

पेट में कैंसर होने के लक्षण-

1. व्यक्ति के सीने में अक्सर जलन होना 

2. व्यक्ति को खाली पेट रहने पर या नॉर्मली भी खट्टी डकारें आना 

3. मुंह से गंध आना 4. दांतों में सड़न पैदा होना या कीड़े लग जाना 

5. अक्सर पेट में दर्द रहना 6. पाचन क्रिया बिगड़ना