MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

मौसम कार्यालय ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में वर्षा की प्रबल संभावना जताई है। उज्जैन, देवास, मंदसौर, बालाघाट, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिलों में सामान्य से भारी वर्षा के संकेत जताए है। वहीं भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के साथ ही सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, सागर अलीराजपुर, धार और श्योपुर जिलों में गरज-चमक और वज्रपात जैसे कई सारे भयभीत कर देने वाले आसार उत्पन्न हो सकते है।

Also Read – PM Modi In MP: पीएम मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर, 5 को आएंगे छतरपुर-जबलपुर, मेला मैदान में बड़े आयोजन की तैयारी

हल्की बारिश की संभावना है जिलों में जैसे कि सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरैली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।

मौसम स्पेशलिस्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने के आगाज में भी वर्षा की हलचल निरंतर बरकरार रहेंगी। हालांकि मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले 15 दिनों में प्रदेश से वर्षा ऋतु पूरी तरह से अपनी वापसी कर जाएगा। लेकिन उससे पूर्व भयंकर बारिश का फेज पूरे प्रदेशभर में फिर से देखने को मिल सकता हैं। अगस्त का महीना पूरा बिन बरसे गुजरने के बाद सितंबर में तेज वर्षा देखने को मिली है, जिसने अगस्त महीने के सूखेपन का कोटा पूरा कर दिया है।