Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौन-सी चीज हैं, जो पुरुषों की बढ़ती हैं लेकिन महिलाओं की नहीं?

Interesting Gk Question: इनदिनों डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा इंट्रेस्टिंग जीके क्वेश्चन युवाओं की पहली पसंद बन गया हैं। आपको बता दें कि इंटरेस्टिंग जीके का क्विज आजकल काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा हैं जिसमें (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) पजल (Interesting Puzzle) और करेंट अफेयर बेहद ज्यादा वायरल हो रहे हैं। वहीं आपको पता होना चाहिए की हर युवा हर शख्स सरकारी नौकरी से ताल्लुकात इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और एक्साम्स की तैयारी में रात दिन जुटा रहता हैं, कि किसी भी तरह इनकी ये एग्जाम या जॉब निकल जाए जिसके लिए वे दिन रात कठिन परिश्रम भी करते रहते हैं। किइस भी साक्षात्कार में इस तरह के प्रश्न (Current Affairs) पूछे जाते हैं।

यह प्रश्न दिलचस्प (Intreresing Questions) होने के साथ साथ काफी नॉलेजेबल भी होए हैं। जिन्हें हर इंसान को अपने डेली रूटीन में जरूर पढ़ने चाहिए। जिससे आपके ज्ञान में भारी रूप से वृद्धि हो पाए और आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो पाए। क्योंकि ज्ञान ही सफलता की प्रथम सीढ़ी हैं, एवं सफलता हमारे जीवन की पूंजी जिसका हमें भरपूर लाभ उठाना हैं।

Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौन-सी चीज हैं, जो पुरुषों की बढ़ती हैं लेकिन महिलाओं की नहीं?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

प्रश्न – हाल ही में विश्व का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहां बनेगा?
उत्तर – राजस्थान (जयपुर)

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने चाय बागानों को विशेष प्रोत्साहन के रूप में ₹64 करोड़ वितरित किए हैं?
उत्तर -असम सरकार

प्रश्न – हाल ही में Hero moto Corp का CEO किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – निरंजन गुप्ता

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिक्षा और रोजगार में 10% EWS कोटा अधिसूचित किया है?
उत्तर – कर्नाटक सरकार

प्रश्न – हाल ही में दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज खिताब किसने जीता है?
उत्तर – अरविंद चित्ररम

प्रश्न – हाल ही में विश्व बैकअप दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 31 मार्च

प्रश्न – हाल ही में कौन सी राज्य सरकार म्यांमार के शरणार्थियों को निर्दिष्ट केंद्रों पर रखेगी?
उत्तर – मणिपुर

प्रश्न – हाल ही में दूसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां होगी?
उत्तर- सिलीगुड़ी एवं दार्जिलिंग

आज के सवाल का जवाब – दाढ़ी, मूंछ ।