स्वतंत्र समय, सागर
दस दिवसीय गणेशोत्सव का गुरुवार को अनंत चर्तुदशी पर समापन हुआ। शहर में जगह-जगह हवन पूजन के बाद गजानन विदा हुए। सड़कों पर ढोल नगाड़ों, डीजे, अखाड़ों के साथ चल समारोह निकाले गए। भक्ती में लीन युवा गजानन की विदाई में शामिल हुए। इस दौरान शहर में गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ.. के जयकारे गूंजते रहे। सुबह से ही गली मोहल्लों व कॉलोनियों से चल समारोह निकलना शुरू हो गए।
भगवान श्री गणेश को विदा करते समय भक्तों ने उनसे अपनी मनोकामना मांगी। गणेश विसर्जन का दौर देर रात तक चलता रहा। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन लेहदरानाका स्थित बड़ी नदी पर किया गया। प्रतिमा विसर्जन स्थल पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं रहीं। विभिन्न गणेश समितियों सहित कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला ने भोपाल रोड स्थित बड़ी नदी पर जाकर गणेश विसर्जन किया। बड़ी गणेश प्रतिमाओं का हाड्रोलिक क्रेन की सहायता से विसर्जन किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल विसर्जन स्थल पर तैनात रहा। बड़ी नदी के साथ ही चितौरा, धसान एवं अन्य नदियों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। बड़ी संख्या में भक्त ट्रेक्टर ट्रॉली, कार एवं अन्य साधनों से यहां प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे। अनंत चर्तुदशी पर निकलने वाले चल समारोह को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद रही। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। वहीं अनंत चर्तुदशी पर निकलने वाले चल समारोह एवं श्री गणेश प्रतिमाओं के दर्शन करने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर लोगों की भीड़ लगी रही। कई लोग अपने परिवार सहित चल समारोह देखने पहुंचे। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों एवं समितियों द्वारा लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।