स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी बीएसपी ने गुरुवार को दूसरी सूची जारी की है। जिसमें प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जारी की गई सूची में जबलपुर पूर्व से बालकिशन चौधरी, अमरपाटन से छन्गेलाल कोल, भिंड से रक्षपाल सिंह कुशवाह, बैरसिया से विश्रामसिंह बौद्ध, सीहोर से कमलेश दोहरे, सोनकच्छ से डॉ एसएस मालवीय, घट्टिया से जीवनसिंह देवड़ा, गुन्नौर से देवीदीन आशु व चंदला से दीनदयाल (डीडी) अहिरवार को टिकट दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बसपा की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।