विधायक की चौपाल में शिक्षकों ने बताईं अपनी समस्याएं

 स्वतंत्र समय, ललितपुर

शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी के मुख्य आतिथ्य में लगायी गयी चौपाल में विभिन्न विद्यालयों से आये दिनेश चौरसिया, सूर्यबली सिंह, राहुल जैन, खेमराज, कमलेश कुमार अनुरागी, बृजेश कुमार बबेले आदि ने अपनी समस्याये रखी जिनका निराकरण मौके पर ही जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया। बेसिक शिक्षा परिषद की एक शिक्षिका 2007 में जनपद ललितपुर से हमीरपुर के लिए स्थानांतरित हुई थी, लेकिन उसके फंड के पैसे की धनराशि हमीरपुर स्थानांतरित नहीं की गई थी। चौपाल में प्रार्थना पत्र दिए जाने पर वित्त एवं लेखा अधिकारी ने समस्या का न केवल तुरंत निराकरण किया, बल्कि समस्या के निस्तारण की एक प्रति शिक्षक विधायक को भी प्रेषित की। इसी क्रम में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के स्तर पर लंबित बेसिक शिक्षा स्थाई रूप से अवरुद्ध वेतन वृद्धि को एक ही प्रयास में खोलने जाने पर शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी एवं शिक्षक प्रकोष्ठ झांसी के जिला संयोजक प्रद्युम्न दुबे का आभार व्यक्त डा.हेमंत तिवारी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओम शंकर श्रीवास्तव ने की उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया की शिक्षक चौपाल का यह अभिनव प्रयोग है जिसमें शिक्षकों की समस्या का मौके पर ही निराकरण करने का अवसर मिलता है  उन्होंने कहा कि ऐसी चौपाल का ही परिणाम है की 16 वर्षों से लंबित शिक्षकों की समस्याओं का भी निराकरण मौके पर हो सका। शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी ने बताया की ऐसी शिक्षक चौपाल निश्चित ही शिक्षकों की लंबित समस्याओं के शीघ्र समायोजन का रास्ता प्रशस्त करती है। ऐसी ही चौपालों का आयोजन झांसी, प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र के अन्य जनपदों में भी ऐसी चौपाई लगाकर शिक्षकों की समस्याओं के मौके पर निस्तारण का कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ झांसी जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे ओम शंकर श्रीवास्तव, विनोद खरे, देवेंद्र श्रीवास्तव गुरु, जितेंद्र वैद्य, एम.पी.तिवारी, डीपी वर्मा, जीआईसी प्रभारी प्रधानाचार्य अरुण बाबू शर्मा, कमलेश कुमार, विनीत तिवारी, राहुल जैन, श्रीकान्त खरे, आर.एन.मिश्रा, रूपेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।