Gold Silver Price Today : सोने चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Rate/Silver Price Today 30 September 2023 : त्यौहारों की धूम के चलते आए दिन सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर धातु खरीदने वालों के चेहरे की चमक साफ साफ देखी जा रही हैं। वहीं यदि आप भी स्वर्ण या रजत धातुओं को लेने की योजना बना रहे है, तो सबसे पहले आज कारोबारी सप्ताह के छठे दिन यानी की शनिवार 30 सितंबर महीने के आखिरी दिन को सराफा मार्केट में गोल्ड और आभूषण गहनों के नए और ताजे रेट देख लें। एक बार पुनः सोने चांदी के दामों में भारी मात्रा में कमी देखी जा रही हैं। आज गोल्ड 10 ग्राम पर 300 रुपए नीचे लुढ़क गया है, तो वही सिल्वर में 1200 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। चलिए आगे बात करते हैं सबसे महत्वपूर्ण विषय की तो वो यह हैं सोना 59 हजार से लुढ़का तो चांदी 74 हजार से भी कम चल रही है।

जानें 22 कैरेट गोल्ड के नए दाम

जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में कई सारे परिवर्तन रोजाना देखने को मिलते हैं। वहीं शनिवार यानी आज 30 सितंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 53,400/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 53,800/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 53,650/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 53,350/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड ताजे रेट्स

वहीं आज शनिवार को यदि पांचवे दिन 24 कैरेट गोल्ड जेवरात के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 58,250 /- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 58,350/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 58,200/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 58,470/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

वहीं आज 30 सितंबर यानी शनिवार को बात करें सिल्वर के दाम की तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 74,700/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 74,500/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 76,000/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 73,500 /- रूपए है।