PM Modi Gwalior Visit: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो अक्टूबर को ग्वालियर (Gwalior) दौरे पर आ रहें हैं. पीएम के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने उनके दौरे को अपनी प्रतिक्रिया दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा “दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का दिन है. पीएम मोदी दो अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दो लाख बेघर लोगों को घर उपलब्ध कराने की शुरुआत करेंगे.
2 अक्टूबर को पीएम मोदी करोड़ों की सौगात लेकर आ रहे हैं- सिंधिया
वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर को 80 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी के 2 अक्टूबर को प्रस्तावित ग्वालियर दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा 2 तारीख को ग्वालियर में हो रहा है। महात्मा गांधी जी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ग्वालियर आ रहे हैं। वे अपने साथ करोड़ो की सौगात लेकर आ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महिलाओं का गौरव बढ़ाने के लिए महिला आरक्षण बिल संसद में बहुमत से पारित हुआ. पीएम मोदी की सरकार भारत के कल्याण और उज्जवल भविष्य की सरकार है. ऐसा मेरा विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देगी. दरअसल, पीएम मोदी दो अक्टूबर को ग्वालियर के मेला मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे.
Also Read – Small Business Idea: आज ही शुरू करें ये बिजनेस, नौकरी की टेंशन होगी खत्म, रोजाना होगी हजारों की कमाई!
साथ ही लाखों लोगों की मौजूदगी में कई विकास और निर्माण परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे. मेला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालनपुर में फैक्ट्री लगाने की घोषणा करने के साथ ही महिलाओं को लाडली बहना और उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपये के गैस सिलेंडर की सौगातें भी देने वाले हैं.