स्वतंत्र समय, देवरीकला
दबंग व्यक्तियों द्वारा शासन की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के कारण पूरे गांव के लोग परेशान है। स्थिति यह हो चुकी है कि यदि गांव मं किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसको जलाने के लिए स्थान तक नहीं मिलता। इसी प्रकार मामला देवरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत समनापुर सेठ का है जिसमें 55 वर्षीय महिला शीला रानी काछी की मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए स्थान नहीं मिला। बताया जा रहा है कि लगभग 8 एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है। गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत भवन एवं स्कूल के सामने ही मृत महिला को मुखाग्नि देकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन जहां एक और अतिक्रमण हटाने की बात कर रहा है वहीं ग्राम पंचायत समनापुर सेठ में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने की कई बार शिकायत होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सरपंच प्रतिनिधि कमलेश लोधी ने बताया कि पूर्व में इस संबंध में शिकायत की गई थी।
इनका कहना है
पटवारी हड़ताल से लौट आए हैं, जल्द ही सर्वे कराकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।- प्रीति रानी चौरसिया, तहसीलदार देवरी