स्वतंत्र समय, सागर
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा में सिविल अस्पताल के लोकार्पण एवं मध्यप्रदेश के पहले अत्यधिक सर्व सुविधायुक्त सोनार नदी पर बनने वाले रिवर फ्रंट का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि मैं गढ़ाकोटा एवं रहली के अस्पतालों को प्रदेश के मॉडल अस्पतालों की तर्ज पर तैयार करवाएं और आज मेरा सपना पूरा हो रहा है। जब गढ़ाकोटा का सिविल अस्पताल मॉडल अस्पताल के रूप में तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में डॉक्टरों की कमी भी पूरी की जा रही है। सभी संसाधन एवं मशीन उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि अब सागर, भोपाल जाने की जरूरत नहीं है। सभी सुविधाएं यही उपलब्ध होगी। मंत्री श्री भार्गव ने 75 करोड़ रुपए की लागत से गढ़ाकोटा में सोनार नदी पर बनने वाले विश्वस्तरीय रिवर फ्रंट का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश का पहला रिवर फ्रंट होगा जिसकी लंबाई 750 मीटर होगी और यह रिवर फ्रंट साबरमती नदी पर बने रिवर फ्रंट की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसमें प्रतिदिन लेजर से भी दिखाया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सागर संभाग डॉ. ज्योति चौहान, सुरेश कपस्या, दिनेश लहरिया, मनोज तिवारी, मुन्नालाल साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे, एसडीएम गोविंद दुबे, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, जितेंद्र मोहन तिवारी, साधना सिंह, धनंजय गुमास्ता, बीएमओ डॉ. सुयश सिंघई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।