स्वतंत्र समय, भोपाल
स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा संकल्प के साथ भोपाल मंडल पर 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पूरे भोपाल मंडल में पर्यावरण हितैषी जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान द्वारा यात्रियों से कूड़े कचरे को उचित स्थान पर डिस्पोज करने, प्लास्टिक की वस्तु से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए प्लास्टिक के थैले का उपयोग बन्द करने एवं कपड़े के थैले का उपयोग करने का अनुरोध किया गया। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा के नेतृत्व में डॉक्टर एवं मेडिकल स्टॉफ द्वारा मण्डल रेलवे चिकित्सालय परिसर, कार्यालय आदि स्थानों की गहन साफ सफाई की गई। मंडल के इटारसी, बीना, गुना के अस्पतालों एवं रेलवे कॉलोनियों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही रेलवे कालोनियों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर कूड़े को उचित स्थान पर डिस्पोज करने, प्लास्टिक की वस्तु से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए प्लास्टिक के थैले का उपयोग बन्द करने एवं कपड़ेे के थैले का उपयोग करने का अनुरोध किया गया।