स्वतंत्र समय, शहडोल।
फरियादी अपने लडके के साथ थाने में उपस्थित होकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी लडक़ी जो कक्षा 11वीं में पढ़ती है जो आज दिनांक 26.01.20 को सुबह 07.00 बजे घर से 26 जनवरी ध्वजारोहण में स्कूल जाने को कहकर घर से स्कूल तरफ गयी थी। जो शाम 05:00 बजे तक घर वापस नहीं आई। तब मैं लडक़ी का पता करने स्कूल गया, लडक़ी नहीं मिली। लडक़ी की सहेलियों के घर जाकर पूंछा एवं आस-पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला। मुझे शंका है कि मेरी लडक़ी को कोई अज्ञात बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना के दौरान पीडि़ता को दस्तायाब करने पर पीडि़ता ने बताया कि घटना दिनांक 26जनवरी 2020 को सुबह 07:00 बजे वह ध्वजारोहण के लिये अपने स्कूल गयीथी और लगभग 10:00 बजे अपनी सहेली के साथ वापस घर आ रही थी और स्कूल के बाहर ग्राउण्ड के बाद सडक़ में उसकी सहेली का भाई आया और उसकी सहेली को लेकर चला गया तब वह अकेले वहां से घर के लियेआ रही थी तभी दोनों आरोपी रास्ते में खड़े हुये थे और जब वह उनके पास पहुँची तो आरोपी अशोक उससे पूछा कि ’’आप स्कूल का रास्ता जानती हैं, मेरी बहन इसी स्कूल में पढ़ती है’’ तब वह बतायी कि ’’यही रास्ता है आपसीधे चले जाइये’’ और वह पीछे मुडक़र जाने लगी तो दोनो आरोपी उसे पकड़ लिये और उससे कह रहे थे कि ’यदि हल्ला करोगी तो जान से खत्म कर देगें।