स्वतंत्र समय, सारंगपुर
क्षमा वाणी पर्व के दशदिवसीय दशलक्षण धर्म समापन के अवसर पर भगवान पार्श्वनाथ का भव्य चल समारोह श्री पारसनाथ दि जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ भगवान पार्श्वनाथ रजत रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले रजत रथ पर चवर दुराते हुए श्रेयांश सिंघाई ,अनुज जैन एंव ऋतिक जैन रथ पर सवार थे। भव्य चल समारोह पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सदर बाजार से प्रारंभ हुआ जो जामा मस्जिद ,अंम्बे माता मंदिर, त्रिपोलिया बाजार, श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में श्री जी के अभिषेक हुए उसके पश्चात चल समारोह पुन: प्रारंभ हुआ और गांधी चौक सदर बाजार होते हुए पुन: पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सदर बाजार पर समापन हुआ। मंदिर पहुंचकर भगवान पार्श्वनाथ का जलाभिषेक हुआ उसके बाद माला की बोलि हुई। इसके पश्चात सभी समाज जन महावीर कीर्ती स्तम्भ पर पहुचे वहा पर सामूहिक क्षमा वाणी की गई सभी समाज जन ने वर्ष भर मे जाने अनजाने मे हुई गलती की क्षमा एक दूसरे से मांगी भव्य चल समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, मंडल महामंत्री रमेश लववंशी ,पूर्व मंडल महामंत्री सतीश राठौर न्यू पत्रकार संघ सारंगपुर के अध्यक्ष अनिल सोनी गोपाल राठौर अमित दुबे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सादानी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष सुमित जैन महावीर दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष लतेश सिंघई,चंद्र कुमार जैन अनिल जैन ,सकल जैन समाज के प्रवक्ता मनोज जैन ,पारस जैन,निर्मल जैन, विजय बर्डिया, यशवंत सोनी अम्बाराम राठौर,आशीष जैन,महेश जैन,सुरेश जैन संजय जैन डैडी,ओम ब्यावरा मांडू,संजय जैन, सहित समाजजन उपस्थित थे।