स्वतंत्र समय, छतरपुर
पिछले 5 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे सफाईकर्मियों की अनुपस्थिति के चलते शहर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते रोज जिला प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयत्न किया था लेकिन उनका यह प्रयास कारगार साबित नहीं हुआ। इसके बाद शनिवार को एक बार फिर सफाईकर्मियों और जिला प्रशासन की बैठक हुई जिसमें कोई ठोस समाधान तो नहीं निकला लेकिन प्रशासन के आग्रह पर सफाईकर्मियों ने एक दिन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी।
सफाई यूनियन के जिलाध्यक्ष आदित्य वाल्मीकि ने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी और पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव उपस्थित थीं। हमने मांगों को पूरा कराने की बात रखी थी जिस पर जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि आपकी सभी मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी गई हैं, जैसे ही निर्देश मिलेंगे आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं प्रशासन ने शहर में फैली गंदगी को साफ कराने का आग्रह यूनियन से किया जिस पर यूनियन ने यह निर्णय लिया कि एक दिन के लिए वे वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे, जिसमें एक जेसीबी और दो डंफर के साथ कर्मचारी शहर के प्रमुख स्थानों से कचरा उठाएंगे ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था सिर्फ एक दिन यानि कि शनिवार के लिए थी, जब तक मांगों का निराकरण नहीं होगा तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।