जीएसटी ट्रिब्यूनल पर खामोश रहे मुख्यमंत्री शिवराज

स्वतंत्र समय, इंदौर

मुख्यमंत्री यह वही इंदौर है जिसमें 20 साल पहले टेम्पो निकलती थी तो मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलना पड़ता था। सफेद शर्ट पहनकर जाते थे तो घर आकर बदलना पड़ता था। यह बात सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो ट्रायल रन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इंदौर की तरफ से इंदौर ने जो नया इतिहास लिखने जा रहे हैं। उसके लिए आपका अभिनंदन है। यह मेट्रो का काम 1 साल पहले ही पूरा हो जाता, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसे रोक दिया था। जिससे मेट्रो का काम स्लो हो गया था। दिल्ली में जब मीटिंग हुई थी तब मैंने इंदौर से अधिकारियों को बुलाया और कहा था कि काम धीरे क्यों चल रहा है। वहां पर दिग्विजय सिंह भी बैठे थे तो उस समय अधिकारी कुछ नहीं बोले। लेकिन जैसे ही अधिकारी मेरे साथ बाहर निकले तो वह बोले सर मोदी जी तो पैसे भेज रहे हैं लेकिन कमलनाथ पैसे रोककर बैठे हैं। सांसद ने इस दौरान सीएम से तीन मुख्य मांगें रखकर घोषणा करने की बात कही। इसमें सीएम ने उज्जैन व पीथमपुर तक मेट्रो चलाने की घोषणा कर दी और इंदौर को मेट्रोपोलिटन अथॉरिटी सिटी घोषित करने की भी बात कही। हालांकि सांसद ने जीएसटी ट्रिब्यूनल खुलने की भी बात कही। इस पर सीएम खामोश रहे।