महेश सोनी /गुना-शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बूढ़े बालाजी गुना पर 6 दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ मेला का सोमवार से आरंभ हुआ। जिसका शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली एवं पूर्व सी एम एच ओ ड्रॉ पी बुनकर, स्वास्थ अधिकारी ड्रॉ रामवीर सिंह रघुवंशी, महिला रोग विशेषज्ञ ड्रॉ आभा शर्मा, ड्रॉ सुनील दांगी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
6 दिवसीय चलने वाले स्वास्थ मेला के प्रथम दिवस शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा 50 से अधिक शिशुओं का स्वास्थ परिक्षण किया तो वही स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा 45 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ परिक्षण कर उचित परामर्श देकर निशुल्क दवाई वितारण की गई। इन दोनो विमारी का शिविर गुरुवार तक रहेगा। 31 जनवरी मंगलवार से शुक्रवार के बीच सर्व रोग निदान शिविर, मानसिक चर्म रोग एवं फिजियोथेरेपी शिविर में मरीजों का परीक्षण होगा एवं 1 फरवरी बुधवार से 4 फरवरी शनिवार के बीच नेत्र रोग, नाक, कान, गला एवं दंत रोग शिविर रहेगा। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ परिक्षण किया जाएगा। इस मौके पर निधि श्रीवास्तव, प्रियंका मैडम, आकाश प्रजावती, सौरभ रघुवंशी, दीपक नाखरे सहित उप स्वास्थ केंद्र के स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर के अंत में आभार लालाराम लोधा ने माना। उक्त 6 दिवसीय स्वास्थ मेला में ज्यादा से ज्यादा लोगों से स्वास्थ लाभ लेने का आग्रह किया गया है।