विधायक पांसे विकास कार्यों के भूमिपूजन पर बोले- कांग्रेस की सरकार बनने पर नहर की समस्या का करेंगे समाधान

स्वतंत्र समय, मुलताई

विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे का विधान सभा क्षेत्र में दौरा निरंतर जारी है इसी कड़ी में आज विधायक श्री पांसे विकास खण्ड प्रभात पटटन के ग्राम बघोड़ा एवं आष्टा पहुंचे जहां 10 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर ग्रामीणों की मांगों को पूरा किया है। सर्वप्रथम विधायक श्री पांसे ग्राम बघोड़ा पहुंचे जहां उन्होंने नेहरू चौक में विधायक निधि की 3 लाख रूपये की राशि से निर्मित सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण, इंदिरा कॉलोनी में 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन, 3 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत माता मॉं मंदिर के समीप सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन, ग्राम बघोड़ा में 2 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण, 2 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ग्राउण्ड की बाउण्ड्रीवॉल का भूमिपूजन तथा ग्राम के न्यू लक्ष्मी मंडल हनुमान चौक व न्यू लक्ष्मी मंडल सुल्तान चौक को टेंट सामग्री प्रदान की इसके अतिरिक्ति ग्राम बघोड़ा में ग्रामीणों की मांग पर विगत वर्ष विधायक पांसे द्वारा विश्व शांति मानव सेवा आश्रम में शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख रूपये एवं छोटे तालाब स्थित मंगल भवन के मरम्मत कार्य हेतु 1 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की थी जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ है वही ग्राम आष्टा में विधायक श्री पांसे द्वारा विधायक निधि की 5 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत मोक्षधाम में यात्री प्रतिक्षालय के लिए टीन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

हमने समूह नल-जल योजना स्वीकृत कराकर पेयजल समस्या का निराकरण किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांसे ने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में पीएचई मंत्री रहते हुए मेरे द्वारा विधान सभा के ग्रामों में पेयजल हेतु समूह नल-जल योजना स्वीकृत कराकर पूरे क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या का निराकरण किया है तथा आगामी समय में कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों की नहर की समस्या का भी निराकरण कर पानी उपलब्ध कराया जायेंगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कांगे्रेस कमटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, नवनीत मालवीय, रामू टेकाम, श्रीमती सरस्वती बाई नागले जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. विजय देशमुख, मिश्रीलाल धाकड़, वरिष्ठ कांग्रेसी श्री हनुमंत लिखितकर, बाबाराव ठाकरे, श्रीमती इंदिरा बाबाराव ठाकरे सरपंच,  दिनेश गणेशे, गणपत सोनारे, नरेन्द्र देशमुख, देवीदास महाले, भीमराव भोंड, गुणवंत उईके, रामराव देशमुख, दिनदयाल नरवरे, यादोराव देशमुख, हेमचंद भूमरकर, दिलीप चरपे, गोलू धोटे गोलू गणेशे, मनीष लिखितकर, जितेन्द्र साहू, ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष सचिन लिखितकर, निलेश चढ़ोकार, भोजराज देशमुख, धर्मराज देशमुख, बबलू देशमुख, चेतन देशमुख, सहादेव खातरकर आदि उपस्थित थे।