दो मुंह वाला सांप और कछुआ की तस्करी करते तीन लोग गिरफ्तार

स्वतंत्र समय, पांढुर्णा

पुलिस थाना पांढुर्णा की बड़चिचोली चौकी में निरीक्षण के दौरान बड़चोचोली-काटोल अंतर्राजीय नाके पर दुर्लभ प्रजाति का रेड सेन्ड बोआ एवं इंडियन फ्लेप शेल टर्टल की तस्करी करते तीन लोग रंगे हाथो पकड़ाए। एसपी विनायक वर्मा थाना प्रभारी अजय मरकाम, एसडीओपी राकेश पंध्रो, बडचिचोली चौकी प्रभारी आशीष भीमटे द्वारा प्रेस वार्ता में सोमवार को मामले का खुलासा किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी विनायक वर्मा के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर  अंतर्राजिय नाकों पर सघन एवं लगातार निर्देश के पालन में थाना पांढुर्णा की सुबह बड़चोचोली चौकी में सोमवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बड़चिचोली-काटोल अंतर्रजीय नाकों प्वाइंट पर एचएफ डीलक्स वाहन क्रमांक एमपी 28 एनबी 3328 पर आते देख रोका। इस दौरान वाहन सवार तीन लोगो के पास से दो बोरी में एक बेश कीमती दुर्लभ प्रजाति का रेड सेंड बोआ और इंडियन फ्लेप शेल  टर्टल के साथ तीन लोगो को परिवहन करते रंगे हाथो पकड़ा गया। जिसमे आरोपी द्वारा दुपहिया पर आशिक पिता गणेश राऊत उम्र 18 साल निवासी मोहगांव, अजय पिता हरिराम नेहारे उम्र 27 साल मोहगांव, श्रीराम पिता खिरनलाल पटेल उम्र 17 वर्ष निवासी बड़चिचोली को दोनो दुर्लभ प्रजाति के जीव संरक्षण में रखना  अपराध के श्रेणी में आता है।