दो युवकों की संदिग्ध मौत,हत्या या हादसा जांच मे जुटी पुलिस

नरसिंहपुर के मुंगवानी अनंत के शरीर में नजर आये निशान, अमन को बेरहमी से कुचला गया, पीएम रिपोर्ट का इंतजार


मनीष साहू /नरसिंहपुर-रविवार की रात्रि को मुंगवानी के पास एनएच 44 में जलसा ढाबा के पास एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी उस वक्त और भी बढ़ गई जब सोमवार की मृतक के साथी का शव करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक फार्म हाउस के पास से बरामद किया गया। पुलिस मर्ग प्रकरण दर्ज कर मौत की इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है। दोनों युवक छपारा जिला सिवनी के निवासी हैं। दोनों एक साथ मुंगवानी के नजदीकी ग्राम गाडरवारा खेड़ा आए थे। दोनों के शवों की अलग-अलग स्थानों से बरामदगी मामले को संदिग्ध बनाते हुए दोहरे हत्याकांड की ओर इशारा कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा निवासी अमन पिता अशोक पाटर 21 वर्ष एवं अनंत पिता विनोद पाठक 21 वर्ष पड़ोसी थे। दोनों ही कुछ समय से सब्जियों की दलाली और क्रय-विक्रय का कार्य कर रहे थे। वह गाडरवाराखेड़ा के एक फार्म हाउस से ट्रक में टमाटर लोड करवाने 28 जनवरी को गाडरवारा खेड़ा आए थे। रविवार की रात्रि को अमन पाटर का शव सड़क किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। सूचना पर मुंगवानी पुलिस ने उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पहले तो शव की स्थिति देखकर सड़क हादसे में मृत्यु होने की संभावना जताई गई, लेकिन अगली सुबह जब गाडरवाराखेड़ा के फार्म हाउस के पास अनंत का शव मिला तो मामले में हत्या की आशंका जताई जाने लगी।
अलग – अलग स्थानों मे मिले शव
जानकारी के मुताबिक अमन व अनंत छपारा से महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन गए थे। वे 28 जनवरी को नरसिंहपुर स्टेशन पर उतरे और गाडरवारा खेड़ा चले गए। जिस ट्रक में 900 कैरेट टमाटर लोड होने थे उसके चालक व परिचालक पहले ही फार्म हाऊस आ गए थे। नर्मदा जयंती के कारण मजदूर न मिलने से इस कार्य में समय लगने के कारण दोनों आसपास ही घूमते रहे। पुलिस को विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला है कि रविवार की शाम को दोनों किसी अज्ञात नकाबपोश बाइक चालक के साथ बैठकर कहीं गए थे। इसके बाद अलग-अलग स्थानों से उनके शव मिले। अमन का शव देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उस पर कई बार कोई भारी वाहन चढ़ाया गया हो। उसके पेट की आंते बाहर आ गई थीं। वहीं अनंत के गले, सिर व अन्य हिस्सों में परिजनों ने जो निशान देखे उसे लेकर परिजन इसे हत्या बता रहे हैं।
एफएसएल टीम ने की मौके की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा मौके पर एफएसएल टीम बुलवाकर जांच कराई गई। वहीं फार्म हाउस के मालिक सहित र्ट्रक चालक, हैल्पर व अन्य लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई आशुतोष पाठक ने कहा कि मेरे भाई के गले में जहां निशान दिख रहे हैं, वहीं सिर में भी ऐसे निशान हैं, जैसे उसे लोहे की राड मारी गई हो। यदि यह सड़क हादसा होता तो दोनों दोस्तों के शव अलग-अलग वो भी एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर नही मिलते। इन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। वहीं मर्ग जांच कर रही पुलिस को दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

इनका कहना है

पहले युवक का शव रात करीब 11 बजे मिला था। जिसे देखकर लग रहा था कि उसे किसी वाहन से कुचला गया है। वहीं अगले दिन सुबह दूसरे युवक का शव मिला। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण और भी स्पष्ट हो जाएगा। दोनों ही शवों का अलग-अलग मिलना भी मामले को संदिग्ध बनाता है। पुलिस द्वारा पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच की जा रही है।

नरसिंहपुर SP विपुल श्रीवास्तव