स्वतंत्र समय, आष्टा
- 101 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 7.58 किलोमीटर का बायपास मार्ग
- ग्राम मालीपुरा से कन्नौद रोड के मुखर्जी मैदान तक बनेगा बायपास मार्ग
शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग खातेगांव कन्नौद रोड जिस पर कृषि उपज मंडी होने के साथ अधिकतर शासकीय विभागों के कार्यालय, प्रायवेट स्कूल संस्थानों और कन्नौद खातेगांव मार्ग होने के चलते दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती थीं! वही प्रदेश की टॉप कृषि उपज मंडी में शामिल आष्टा की कृषि उपज मंडी में आवक के समय उपज से भरे ट्रेक्टर ट्रालीयो की लंबी कतार लगने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थीं! लेकिन अब भविष्य में इस मार्ग पर जाम की स्थिति नही दिखाई देगी क्योंकि मालीपूरा से मुखर्जी मैदान तक 7 .58 किलोमीटर का बायपास कन्नोद रोड को जोडऩे वाले राष्टीय राजमार्ग 752 का निर्माण जल्द होने वाला है और उक्त मार्ग 101 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा! जिसका सोमवार को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ग्वालियर में आयोजित कार्यकम से सीधे वर्चुअल भूमिपूजन किया! इस दौरान आष्टा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर एक कार्यकम आयोजित किया गया! इस दौरान टीवी स्किन के जरिए पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया! वही आष्टा में आयोजित कार्यकम में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, नपा अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाडा, जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान, एसडएम आनंद राजावत, तहसीलदार नीलिमा परसडीया, सीएमओ राजेश सक्सैना, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋतु जैन,विधायक प्रतिनिधि रायसिह मेवाडा, तारा कटारिया, सोनू गुणवान, कैलाश बगाना, कालू भट्ट, पंकज राठी, सरपंच सोनू मेवाडा, राकेश परमार, नीलेश खंडेलवाल , पवन वर्मा, संतोष विश्वकर्मा सहित कई अधिकारी, कर्मचारी भाजपा नेता मोजूद रहें!