सिविल अस्पताल बीना में रक्त क्रांति रक्तदान शिविर-53 का हुआ आयोजन

स्वतंत्र समय, बीना

सिविल अस्पताल बीना के सभागार में विश्व वृद्धजन दिवस एवं  विश्व शाकाहार दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल बीना के डॉक्टर्स व अस्पताल स्टाफ एवं स्वास्थ्य सेवा संगठन बीना द्वारा रक्त-क्रांति रक्तदान शिविर -53 का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 15 रक्तदाताओं नें रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ ब्लड स्टोरेज सेंटर बीना प्रभारी अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य सेवा संगठन बीना अध्यक्ष मनीष सिंघई एवं डॉ आलोक सिंह के द्वारा स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि के पूजन व माल्यार्पण के साथ किया गया। लैब टेक्निशियन दीनदयाल, राजकुमार, लैब सहायक पुष्पा कोरी, अभिषेक, रामसहाय, जसवंत सेन द्वारा रक्तदाताओं का रक्तदान करवाया गया।  उल्लेखनीय है कि जून 2018 से हर माह की 1 तारीख को सिविल अस्पताल बीना में रक्त-क्रांति रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें अब तक आयोजित हुए इन 53 रक्त-क्रांति रक्तदान शिविरों के समस्त भागों में 1656 यूनिट से अधिक ब्लड, रक्तदान किया जा चुका है। रक्तदान शिविर में चिकित्सा अधिकारी व संरक्षक रक्त -क्रांति रक्तदान शिविर डॉ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, संध्या यादव, संतोष यादव, नरेन्द्र रजक, उमादेवी कुशवाहा, विपुल नायक, रीतेश सोलोमन, नीरज विश्वकर्मा, कुनाल दुर्गे, स्वप्निल जैन, प्रदीप पटैल, राजा बाबू अहिरवार, सौरभ साहू, हेमंत रैकवार, कुनाल ठाकुर रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया नरेन्द्र रजक द्वारा 12वीं बार रक्तदान किया गया, उन्हें रक्त-क्रांति रक्तदान शिविर संरक्षक चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा रक्त-क्रांति रक्त-वीर सम्मान प्रदान किया गया एवं  श्रीमति संध्या यादव को रक्त-वीरांगना सम्मान प्रदान किया गया। रक्तदाता कुनाल दुर्गे (25वीं बार रक्तदान) को रक्त-क्रांति उत्कृष्ट सुरक्षा सम्मान एवं श्रीमति उमादेवी कुशवाहा को उत्कृष्ट महिला सुरक्षा सम्मान प्रदान किया गया। गौ-सेवा दल बीना को डॉ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा उत्कृष्ट समाजसेवा सम्मान प्रदान किया गया, जिसके सदस्यों राजेन्द्र यादव व अन्य साथियों द्वारा गंभीर घायल अकेले मरीजों को सिविल अस्पताल बीना ला कर भर्ती करवा कर उनका इलाज करवाने का समाजसेवी कार्य किया गया था।  इस अवसर पर डॉ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा आम-जनों से अपील की गई  कि वह अपने घर व आस-पड़ोस के बड़े-बुजुर्गों का उचित सम्मान करें व उनको स्वस्थ बनाए रखने के लिए अस्पताल से हर वर्ष उनकी आवश्यक जांचें, स्वास्थ्य परीक्षण व समय पर उचित इलाज करवाएं। साथ ही मांसाहार से होने वाली बीमारियों के बारे में बताते हुए शाकाहार, शुद्ध आहार अपनाने की सलाह भी दी।

शाकाहार में प्रत्येक दिन हरी- सब्जियां, फल, सलाद इत्यादि से भोजन में शरीर के लिए सभी आवश्यक तत्व प्राप्त होनें व पाचन? तंत्र मजबूत होने के बारे में बताया।