संजय गुप्ता /जबलपुर- पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय में 31 जनवरी 2023 को 02 रेल अधिकारियों एवं 02 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति हुई। इस अवसर पर पमरे महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी उप सचिव (गोपनीय) श्री जीव राज कोठरी, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) श्री अलोक कुमार श्रीवास्तव एवं कर्मचारियों में मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री इंदर पाल सिंह मल्होत्रा और लेखा सहायक श्री संजय कुमार वर्मा को सेवानिवृत्ति संबंधित दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर रेल प्रशासन की ओर से स्वस्थ, समृद्ध एवं सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी एवं प्रमुख मुख्य विघुत इंजीनियर श्री राकेश गुप्ता, प्रधान वित्त सलाहकार श्री नवल किशोर श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री शंकर कुमार अलबेला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री ए. के. सिंह, सचिव महाप्रबंधक श्री राहुल जयपुरियार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय) श्री एस. एच. मीणा एवं कार्मिक विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जबलपुर मण्डल में भी 01 अधिकारी एवं 37 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त
जबलपुर मंडल में भी 31 जनवरी को 01 अधिकारी एवं 37 कर्मचारियों की सेवानिवृित्त हुई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के द्वारा रेल सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों को सेवानिवृृत्ति से संबंधित दस्तावेज तथा गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान किये गये तथा उनकी सेवानिवृत्ति पर रेल प्रशासन के द्वारा शुभकामनाए दीं गई । इस माह जनवरी 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले डाॅ. अखिलेश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ चिकित्सा सलाहकार, केंद्रीय रेल चिकित्सालय, जबलपुर के साथ ही 37 रेल कर्मचारी सामान्य सेवानिवृत्त हुए है। इस माह सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कुल राशि रूपये 15,24,95,250/- का भुगतान एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से मंडल प्रशासन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री अरविंद पाण्डेय एवं सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार अहिरवार के अलावा कार्मिक एवं लेखा विभाग के सभी कर्मचारियों का सहयोग