MP Election 2023: जल्‍द लग सकती है आचार संहिता, कल चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। अब सभी को चुनाव की तारीख का बेसब्री से इंतजार है। विधानसभा चुनाव की घोषणा दो-तीन दिनों में हो सकती है। इसी के चलते कल यानी 6 दोपहर 12:30 चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई हैं। सभी निर्वाचन अधिकारी एवं मीडिया के नोडल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के दिए निर्देश।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसकी सभी तैयारियां कर ली है। वहीं सरकार ने भी बुधवार देर रात कैबिनेट बैठक करके सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है।

बात करें पिछले विधानसभा चुनाव की जो 2018 में हुआ था। तब चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर को की गई थी। आगामी चुनाव को लेकर स्थिति जैसी बन रही है लग रहा है कि एक-दो दिनों में चुनाव की घोषणा हो सकती है।