स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम।
माखन नगर के खिरिया गॉंव में आदिवासियों के नाम की जमीन पर रसूखदार व्यक्ति ने कब्जा कर लिया। गुरुवार को आवेदिका रेवा धुर्वे ने जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल से गुहार लगाई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस मामले में कलेक्टर नीरज सिंह से मुलाकात कर मामले के निराकरण की बात की। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री का पैसा एक्ट कानून भी आदिवासियों की रक्षा नही कर पा रहा है। राजनैतिक रसूखदार व्यक्ति गरीब आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे है । इस पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए ।
9 दिनों से धरने पर बैठा है पीड़ित परिवार
अपनी मांग और जमीन बचाने को लेकर पीडि़ता रेखा धुर्वे पिछले 9 दिनों से स्थानीय पीपल चौक पर धरने पर बैठे है । सभी जगह गुहार लगाने पर भी उनकी मदद नही हो पा रही है । फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री और नामान्तरण के आरोप में शामिल हैं कई अधिकारी-पीडि़ता रेखाबाई धुर्वे का कहना है कि हमारी पैतृक 8 एकड़ जमीन स्थानीय जीवनलाल मीना कब्जाए बैठे है। जब से मामला बढ़ा 4 एकड़ जमीन वापस कर दिए। बाकी 4 एकड़ जमीन आज भी नही छोड़ रहे हैं। मूल प्रश्न यह है कि आदिवासियों की जमीन कैसे विक्रय हुई , उसका नामान्तरण कैसे हुआ ये जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि अगर हमे न्याय नही मिलता तो हम आगे की लड़ाई और तेजी से लड़ेंगे।