स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रदेश सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों चुनाव की आचारसंहिता के ऐन पहले खुश कर दिया। क्रमोन्नति वेतनमान का आदेश जारी हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 2.37 लाख शिक्षकों को क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान वेतनमान का तोहफा दिया है। विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में प्राथमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक संवर्ग को सहायक शिक्षक और उच्च श्रेणी शिक्षक की तरह क्रमोन्नति वेतनमान योजना में शामिल करने का उल्लेख है। इन संवर्ग के शिक्षकों जुलाई 2018 या उसके बाद से 12, 24 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर क्रमोन्नत वेतनमान मिलेगा। प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक (खेल), प्राथमिक शिक्षक (संगीत- गायन और वादन), प्राथमिक शिक्षक (संगीत- नृत्य), प्राथमिक शिक्षक (विज्ञान), प्राथमिक शिक्षक (आईटी) को 6वें वेतनमान में 5200-20200 ग्रेड पे 2400 को 12 साल में पहली क्रमोन्नति पर 9300-34800 ग्रेड पे 3200 रुपए मिलेगा। इन्हें 24 साल की सेवा पूरी करने पर 9300-34800 ग्रेड पे 3800 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रुपए दिया जाएगा। इसी तरह सातवें वेतनमान में नियुक्ति वेतनमान लेवल छह (25300-80500), 12 साल की सेवा पूरी करने पर लेवल 6 (32800-103600), 24 साल की सेवा पूरी करने पर लेवल (36200-114800), 30 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 10 में 42700-135100 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा।
लेवल नौ शिक्षकों को 36200-114800 रुपए ग्रेड पे
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए भी 6वें और 7वें वेतनमान के आधार पर वेतन तय किए गए हैं। इस संवर्ग में लेवल 9 शिक्षकों को नियुक्ति तारीख से 36200-114800 रुपए ग्रेड पे मिलेगा। 10 साल की सेवा में प्रथम लेवल 10 के लिए 42700-135100 रुपए जबकि 20 साल में द्वितीय वेतनमान पर 56100 से 177500 रुपए का वेतनमान मिलेगा।
एक लाख शिक्षकों को नुकसान
राज्य शिक्षक संघ समेत कई यूनियन के नेताओं का कहना है कि सरकार ने हमारी मांग को माना है और क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए हैं, इससे विसंगति खत्म हुई है और नियुक्ति दिनांक से लाभ मिलेगा। अब पुरानी पेंशन की मांग बाकी है, जिसे लेकर हम संघर्ष करेंगे।