स्वतंत्र समय, भोपाल/ सागर
विधायक गोपाल भार्गव एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में स्वयं को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना जताई है। भार्गव भूमिपूजन कार्यक्रम पहुंचे थे। वीडियो में मंत्री भार्गव यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार भाजपा ने किसी को भी मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया है। इशारों-इशारों में वे कह रहे कि जब डेढ़ साल बाद भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री नहीं बन सके। शायद यह उनकी हस्तरेखा व भाग्यरेखा में नहीं था। अब फिर अवसर आया है। उनके गुरु ने कहा कि वे एक बार और चुनाव लड़ें। शायद ऐसी भगवान की भी इच्छा है।
भार्गव बोले… मेरे गुरु ने कहा कि आप इतने परेशान हुए हो तो एक बार और चुनाव लड़ जाओ। यह अंतिम चुनाव होगा। निश्चित रूप से मुझे भी लगा कि इस बार जो चुनाव हो रहे हैं, उसमें किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा। जब गुरु ने आज्ञा दी तो मुझे भी लगा कि गुरु की कुछ इच्छा हो। ऐसे भी नहीं है कि मेरी कोई चाहत हो, क्योंकि लोग सरपंच, पार्षद बनने के लिए परेशान होते हैं। भगवान ने तो मुझे नगरपालिका अध्यक्ष, इतने साल विधायक, बरसों तक मंत्री बनाया और तो और जो सबसे बड़ा पद होता है मुख्यमंत्री के बराबर, मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया, लेकिन वो संभव नहीं हो पाया। हर चीज का मुहुर्त होता है, हो सकता है कि मेरी हस्तरेखा, मेरी भाग्य रेखा मैं न हो, लेकिन समय पता नहीं कब किसका कैसा आता है।