स्वतंत्र समय, सागर
शनिवार को नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 सेमराबाग में लव कुश मन्दिर निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष महिलाल अहिरवार, कुशवाहा समाज के पदाधिकारीगण, नगर पालिका परिषद मकरोनिया उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय गौतम द्वारा सभी पार्षदों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर अन्य विकास कार्यों जैसे सीसी रोड, नाली निर्माण, नाला निर्माण आदि का भी भूमिपूजन किया गया। लगभग 10 करोड़ की लागत से मन्दिर एवं सामुदायिक भवन तैयार होगा। कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत 18 वार्ड से 18 कलशों मे रखकर लाई गयी मिट्टी का पूजन किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री नंदराम कुशवाहा केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, नारायण कुशवाहा, कपिल कुशवाहा, बलवंत सिंह ठाकुर, विवेक सक्सेना, नरेंद्र सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर, सुधा कमलेश कुशवाहा, नरेंद्र तिवारी, हरलाल साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीता कैलासिया, उपयंत्री अमन जैन, महादेव सोनी, राजकुमार गुप्ता, नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
बरोदिया नोनगर को मिला नगर परिषद का दर्जा
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता से किए हुए वायदे के अनुसार बरोदिया नोनगर को नगर परिषद बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। मध्यप्रदेश के राजपत्र में 6 अक्तूबर 2023 को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा प्रकाशित कराई गई अधिसूचना क्रमांक 24 के अनुसार बरोदिया नोनगर अब नवगठित नगर परिषद के रूप में अस्तित्व में आ चुकी है। इसमें 10 ग्राम पंचायतों के कुल 24 गांव शामिल किए गए हैं।
अधिसूचना के अनुसार बरोदिया नोनगर नगर परिषद में शामिल 24 ग्रामों में बरोदिया नोनगर, तोड़ा काछी, बम्होरी नवाब, कुदरू, उर्दोना, मझेरा, जमुनिया वाजिद खां, कचनौंदा, बैरागढ़, कोंरासा, आसोली, ग्वारी, एचनवारा, वेचनवारा, गजर, खडाखेड़ी, सिलापरी, महुना कायस्थ, करैया गूजर, भूसाए बिलैया, झारई, कठैली, शब्दा ग्राम शामिल हैं। अधिसूचना के अनुसार बरोदिया नोनगर का कुल क्षेत्रफल 11090.44 हेक्टेयर है। इस नगर परिषद की पुनरीक्षित सीमाएं उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत खजरा हरचंद, मुकारमपुर, मूढऱी, चांदपुर ग्रामों की सीमाओं से मर्यादित होगी। पूर्व दिशा में ग्राम खिरिया थानसींग, भीलोन की सीमाओं से मर्यादित होकर बीना नदी की सीमा तक होगी। दक्षिण दिशा में बीना नदी तक तहसील राहतगढ़ के ग्रामों की सीमा से मर्यादित होगी। पश्चिम दिशा ग्राम कजरई, महूना जाट, खजरा हरचंद की सीमाओं से मर्यादित होगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बरोदिया नोनगर परिषद के सभी 24 ग्रामों को पीएम आवास योजना की राशि में बढ़ोत्तरी, स्ट्रीट वेंडर योजनाओं, संजीवनी क्लीनिक, स्वच्छ भारत मिशन, सहित शहरी क्षेत्रों में लागू सभी योजनाओं का लाभ एवं सुविधाएं प्राप्त होंगे।