पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी से व्यापारियों ने व्यक्त की अपनी पीड़ा

स्वतंत्र समय,  जीरापुर

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी ने स्थानीय बाबा  गार्डन में मन की बात के तहत व्यापारियों को संबोधित किया जहां पर व्यापारियों से भी सीधे संवाद किए इस दौरान व्यापारियों में से  पंकज सोनी अपने साथियों भाजपाा प्रत्याशी के सामने सीधे पुलिस विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम चांदी सोने का व्यवसाय करते हैं लेकिन हमारे ही व्यापारी द्वारा पुलिस को इनफॉरमेशन दी जाती है जिससे पुलिस बाहर से आने वाले चांदी सोने के व्यापारी को परेशान करती है चांदी सोना कहां से लेकर आये क्यों लेकर आये ओर फिर उस व्यापारी से रुपए की मांग करती है, ऐसी स्थिति बनी हुई है, जगदीश गुप्ता लीमा चौहान ने कहा कि व्यापारी आपस में व्यापारियों का सहयोग नहीं करते हैं ,आशिष गुप्ता ने कहा कि हम इतने व्यापारी होने के बाद भी जब व्यापारियों पर परेशानी आती है और एक नहीं हो सकते हैं तो अब क्या एक होंगे!

व्यपारी अनिल गुप्ता परोलिया वाला ने व्यापारियों की पीड़ा बताते हुए कहा कि हम किराने का व्यवसाय करते हैं आए दिन फूड अधिकारी आता है मनमर्जी से  सेंपल भरते है दबाव बनाते हैं एवं रिश्वत की मांग करते हैं नहीं देने पर प्रकरण बनाने सैंपल ले जाने की धोंस देते हैं इन लोगों पर अंकुश लगना चाहिए। वही  मेडिकल दुकान वालों ने भी   अस्पताल के सामने रोगी कल्याण समिति की दुकानों पर डबल मंजिल दुकान बनाने की मांग भी रखी गई।

इस दौरान पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि में भी मेरे मन की बात आपके सामने रखने आया हूं 1980 से राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हुए आपकी बस्ती में सबकी सेवा में हमेशा तत्पर रहता हूं व्यापारियों के नाम सहित उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे मंडी के व्यापारी हो या किराना व्यापारी लेकिन सबके लिए हमेशा काम किया है व्यापारियों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं आने दी जीरापुर नई मंडी कॉलेज हॉस्पिटल के निर्माण करवाएं लोगों की हर सेवा में सेवारत रहा हूं आपने आपकी समस्या बताई मुझे सेवा का अवसर दे में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा! पूर्व मंडी अध्यक्ष कमल सिंह पवांर, पूर्व नपा अध्यक्ष बलराम टांक, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाहा, अंशुल तिवारी राजगढ़ ,जिला भाजपा मंत्री ईश्वर सिंह तोमर, मंडल अध्यक्ष विष्णु सिंह पवांर ,जगदीश वर्मा ठेकेदार, मुकेश राठौर, हनुमान पाटीदार, रामेश्वर टांक अशोक  दुपहरिया भूपेंद्र सिंह जमीदार जितेन सिंह गिर्राज  जुलानिया हेमंत जोशी भगवान सिंह तोमर  श्याम मुंद्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा नगर के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए!