MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी मौजूदा समय में चिलचिलाती हुई ग्रीष्म का अनुभव होगा, जबकि देर रात्रि और सवेरे सवेरे मामूली सर्दी का अनुभव होगा। यहां मौसम विभाग द्वारा 15 अक्टूबर के बाद ठंड का असर और भी ज्यादा बढ़ेगा और नवंबर के माह से दिन के टेंपरेचर में भी भारी कमी रिकॉर्ड की जाएगी। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक टेंपरेचर 47 डिग्री सेल्सियस दमोह और गुना में नोटिस किया गया जबकि कम से कम टेंपरेचर 17 डिग्री सेल्सियस छिंदवाड़ा में दर्ज किया गया।
Also Read – वजन कम करने के लिए इस समय करें दही का सेवन, शरीर को मिलेंगे अद्धभुत फ़ायदे
मौसम कार्यालय द्वारा जारी अनुमान के अनुसार आज समस्त जिलों में मौसम साफ बना रहेगा। जहां पर 2 दिन पश्चात मौसम का प्रथम पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिसके बाद प्रदेशभर में पिंक कोल्ड की एंट्री होगी। अगले 24 घंटे में रीवा संभाग के कुछ क्षेत्रों में मामूली रिमझिम रिकॉर्ड हुई, लेकिन अब आज से किसी भी जिले में वर्षा या रिमझिम बरखा देखने के चरण की समाप्ति हो गई हैं।
प्रदेश में जहां पूरी तरह से बारिश पर विराम लग चुका हैं। अब इसके बाद शीघ्र ही मामूली सर्दी का एहसास होने लगा हैं। वहीं MP से वर्षा का क्रम समाप्त हुए काफी दिन व्यतीत हो चुके हैं। कई जिलों में देर रात्रि और सवेरे सवेरे मामूली सी गुलाबी सर्द का अनुभव भी होने लगा है। मौसम कार्यालय के अनुसार दो दिन में जल्द ही सर्दी एंट्री कर सकती हैं। यहां प्रदेश के तमाम जिलों में मानसून का सिलसिला लगभग समाप्त ही हो चुका है। आज सभी जिलों में मौसम साफ और खुला हुआ रहेगा।