- खजुराहो पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत
- भाजपा नेता गोविंद सिंह टुरया तथा रामकृपाल दीक्षित भी रहे मौजूद
स्वतंत्र समय, खजुराहो
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.घाशीराम पटेल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा खजुराहो सांसद वी.डी.शर्मा के कारण भाजपा छोडऩे का आरोप लगाया,उन्होंने बताया कि उनके ऊपर 2019 में हुए संसदीय चुनाव में वी.डी.शर्मा खजुराहो से सांसद के प्रत्याशी थे,उनके ग्रह ग्राम डहर्रा में उस दौरान 1400 मत पड़े थे,जिसमें से 1000 मत सांसद को मिले थे जो आज भी रिकॉर्ड में देखे जा सकते हैं फिर भी उनके ऊपर सांसद का विरोध करने का आरोप लगाया गया,उन्होंने बताया कि उन्होंने भाजपा छोड़ी नहीं बल्कि उनसे भाजपा छुड़वाई गई,उन्हें मजबूर किया गया भाजपा छोडऩे के लिए,उन्होंने कहा कि मुझे राजनगर विधानसभा में पार्टी की मीटिंगों औऱ कार्यक्रमों में बुलाया नहीं जाता था,अगर मैं खुद पहुंच जाता था तो मुझे अपमानित किया जाता था जिससे छुब्द होकर मैंने भाजपा छोड़ी अब मैंने बसपा ज्वाइन की है और उसी में रहूंगा,मुझे बसपा जो भी दायित्व देगी उसे पूरा करूंगा,गौरतलब है कि डॉ. घाशीराम पटेल ने एक दिन पहले भोपाल में बसपा की सदस्यता ली है,आज वे अपने गृह नगर जब वापिस आये तो हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने खजुराहो रेलवे स्टेशन पर ढोल-नगाडों,फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और मोटर साइकिल रैली और चार पहिया वाहन रैली निकाली,इस दौरान भाजपा नेता गोविंद सिंह टुरया तथा रामकृपाल दीक्षित ने कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. घाशीराम पटेल का स्वागत कर समर्थन किया।