स्वतंत्र समय, खरगोन
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुंधाशु त्रिवेदी रविवार को शहर पहुंचे। यहां उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित महते प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने मंथन और संवाद की दृष्टि से मध्यप्रदेश कल, आज और कल विषय पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह विकास का स्वर्णिम काल चल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अच्छे मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है। आज विशाल वट वृक्ष बन चुकी भाजपा का अंकुरण मप्र से ही हुआ था। भाजपा के पहले प्रधानमंत्री अटल जी की जन्म स्थली भी मप्र ही था। त्रिवेदी ने अपने व्याख्यान के दौरान युवाओं के साथ बुद्धिजीवियों को आगामी चुनावों में साधने का प्रयास करते हुए कहा कि 19वीं सदी अंग्रेजों की, 20वीं सदी कांग्रेस की थी और 21वीं भारतीय जनता पार्टी की है।
बशर्त आप अपनी ऊंगली का सही दिशा में इस्तेमाल करें। मध्यप्रदेश गौरव प्रतिष्ठान भोपाल, के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय नीति व शोध प्रभारी अनुसूचित जनजाति मोर्चा डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् व पूर्व प्राचार्य गजानंदजी चापोरकर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गोविंद गुप्ता, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, सांसद गजेंद्र पटेल मौजूद थे।